उदयपुर। गुरूदेव पुष्कर युवा मंच की ओर से गुरूदेव पुष्कर मुनि की 108 वीं जयन्ती के अवसर पर आज पंचायती नोहरा में धार्मिक रंगोली का आयोजन किया गया।
जिसमें 3 वर्ष की बालिका से लेकर 50 वर्ष तक 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मंच के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिभागियों ने रंग बिरंगी आकर्षक रंगोलियंा बनायी जिसमे मुख्य रूप से पुष्कर मुनि चित्र,रंगबिरंगा कृष्ण का चित्र,गौ हत्या न करें,बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं का संदेश देती रंगोली तथा जैन समाज के परस्परो जीवना जैसे ध्येय वाक्य प्रमुख थे। रंगोली की निर्णयिका डॉ. सुधा भण्डारी सहित अन्य निर्णायक शामिल थी।
संरक्षक संजय भण्डारी ने बताया कि 9 वर्ष की नेताली हरकावत प्रथम,21 वर्ष की आयु वर्ग में संजना दया प्रथम,दक्षता द्वितीय,धिया मेहता तृतीय तथा 50 वर्ष आयु वर्ग में अनुपमा मेहता प्रथम, मंजू राठौड़ द्वितीय,रूशिका तोतावत तृतीय रही।