हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
उदयपुर। व्यापारी की गोली मारकर हत्या के सनसनी खेज मामले में दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि कपड़ा व्यापारी ब्याज का काम भी करता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना गोवर्धनविलास में हुई कपडा व्यापारी राकेश खटवानी की हत्या के मामले में पूर्व में मुख्य अभियुक्त महेष सिंधी पुत्र नेणुमल विधानी उम्र 34 वर्ष निवासी ग-17, उदय पार्क, सेक्टर 5 थाना हिरणमगरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। प्रकरण में सहयोगी अन्य अभियुक्त दिनेश कुशवाह की तलाष में थाना गोवर्धनविलास की टीम आगरा की तरफ भेजी गई। सुचना के आधार पर मुल्जिम दिनेष कुषवाह को रावतसर जिला हनुमानगढ से पुलिस थाना गोवर्धनविलास की टीम दस्तयाब कर उदयपुर लेकर आई। जहां बाद पूछताछ मुल्जिम दिनेश पिता कालीचरण कुशवाह 24 वर्ष जाति कांची माली निवासी अदमातपुर, सत्ता मोहल्ला, रामजी का ग्राउण्ड, आगरा उतरप्रदेष को गिरफतार किया गया। अभियुक्त दिनेश की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त किया गया हथियार (देसी कट्टा) बरामद कर लिया गया। मुल्जिम को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
टीम जिसका विशेष योगदान रहा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, ओमकुमार वृताधिकारी गिर्वा, थानाधिकारी गोवर्धनविलास रविन्द्र चारण के नेतृत्व में हनुवंत सिंह, कांस्टेिबल जामवंत, दिनेश चारण, मदन सिंह, राकेश मेहता, छगन लाल, बलवानसिंह व मनोहरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।