उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांतपाल मौलिन पटेल ने रोटरी क्लब उदय द्वारा निकटवर्ती गांव ढीकली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्लब सदस्य आरके गुप्ता के आर्थिक सहयोग से बालक-बालिकाओं के लिये निर्मित कराये गये शौचालयों का लोकार्पण किया।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि इस अवसर पर ढीकली गांव के एक अन्य राजकीय विद्यालय में क्लब द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र का प्रांतपाल ने अवलोकन किया तथा क्लब के इस प्रयास की सराहना। सचिव मोहित रामेजा ने बताया कि इसके बाद प्रांतपाल मावली सिथत मानमथारा गांव गये जहां क्लब द्वारा गोद लिये गये एक राजकीय विद्यलय के बच्चों को दीपावली के अवसर पर मिठाई एवं फल वितरीत कर उन्हें दीपावली की खुशियां बांटी। इस कार्यक्रम में क्लब सदस्य पुरूषोत्तम दुबे एवं संजय कालरा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ, सचिव मोहित रामेजा, सोनल पटेल, शालिनी भटनागर, डॉ. ऋतु वैष्णव, पुरूषोत्तम दुबे, संजय कालरा, सुनील खत्री, दीपेश हेमनानी, साक्षी डोडेजा, विक्की डागर, आरके गुप्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा प्रतापगनर थोन के सीआई हनुमन्तसिंह पुलिस अधिकारी मौजूद थे।