ढीकली गांव को सौ प्रतिशत साक्षर करेगा रोटरी उदय
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांतपाल मौलिन पटेल की होटल रेडिसन ग्रीन में क्लब की अधिकारिक यात्रा आयोजित की गई, जिसमें प्रांतपाल को क्लब की ओर से अब तक किये गये सेवा कार्यों की जानकारी दी गई।
प्रांतपाल मौलिन पटेल ने कहा कि राजस्थान एवं गुजरात के ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे राजकीय विद्यालयों में टॉयलेट की स्थिति बहुत खराब है। इसलिये कक्षा 7 या 8 तक आते-आते बालिकाएं स्कूल छोड़़ने पर मजबूर हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिये रोटरी राजस्थान के 550 स्कूलों में 2 वर्ष में टायलेट निर्माण कराने का लक्ष्य रखा है। जिसमें प्रति टॉयलेट लगभग 60 हजार रूपए लागत आयेगी। दक्षिण कोरिया के एक रोटरी क्लब ने 150 टॉयलेट के लिये 125 करोड़ देने की बात कहीं है। पोलियो उन्मूलन के लिये गत 12 जून को अटंलाटा में आयोजित हुए कन्वेन्शन में एक दिन में रोटरी को 7800 करोड़ रूपयें का अनुदान मिला था। यह रोटरी की समाज सेवा के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि रोटरी क्लब उदय ढीकली गांव में एडल्ट एज्यूकेशन के जरिये गांव के उन सभी निरक्षरों को साक्षर बनाकर गांव को सौ प्रतिशत साक्षर बनायेगा। क्लब ने रोटरी द्वारा ऐसे बच्चों के लिये आशाकिरण नामक प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया है, जो बच्चें बीच में ही स्कूल छोड़ गये है। ऐसे बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के लिये यह प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया। इस प्रोजेक्ट के लिये रोटरी क्लब उदय ने 1 लाख रूपयें का चैक प्रांतपाल को प्रदान किया।
पूर्वाध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने तीन माह में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में क्लब 500 शिक्षकों को रोटरी के टीच मिशन के बेहतर संचालन के लिये प्रशिक्षण देगा। 25 स्कूलों को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास का कार्य किया जाएगा।
समारोह में यश एवं युग भटनागर के हाल ही में लॉन्च किये गये गाने यारा संग.. का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर त्रैमासिक क्लब बुलेटिन का प्रांतपाल,अध्यक्ष राजेश चुघ, सचिव मोहित रामेजा, जीएसआर डॉ. सीमासिंह, डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, महीप भटनागर, केसी दिवाकर सहित अन्य अतिथियों ने विमोचन किया।
नये सदस्यों को दिलाई शपथ : समारोह में प्रांतपाल मौलिन पटेल ने क्लब में शामिल नये सदस्यों लतासिंह, घनश्याम शर्मा एवं सुनील कुमावत शपथ दिलाकर क्लब में शामिल किया।
कार्यक्रम में जीएसआर डॉ. सीमांसिह, जिला शिक्षा अधिकारी डांगी, सोनल पटेल, अन्य क्लबों से आये मुकेश जनवा, यशवन्त मण्डावरा, राकेश सेन, वसंत खमेसरा, आशीष भटनागर मौजूद थे। संचालन शालिनी भटनागर ने किया। अंत में सचिव मोहित रामेजा ने आभार जताया।