उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में वर्डप्रेस टेक्नोलॉजी पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रथम वर्ष से ही वेबसाइट डेवलपमेंट की तकनीकी जानकारी देना है।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि वर्डप्रेस टेक्नोलॉजी पर आयोजित कार्यशाला के मुख्य ट्रेनर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड प्रत्युष भंडारी थेए जिन्होंने कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को एच टी एम एलए जावास्क्रिप्ट, वर्डप्रेस एवं कास्केडिंग स्टाइल शीट इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया तथा इनके प्रयोग से वेबसाइट बनाना सिखायाद्य वर्डप्रेस की सहायता से ब्लॉग बनाने एवं पोस्ट करने के बारे में जानकारी दीद्य कार्यशाला के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने स्वयं की वेबसाइट बनाने के तरीके सीखे। साथ ही छात्रों को डोमेन एवं वेब होस्टिंग की जानकारी दी गई, जिससे छात्र सर्वर पर स्वयं की बनाई हुई वेबसाइट को होस्ट कर सके।