स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर साइक्लोथोन रैली
उदयपुर। टेम्पसन्स इन्स्टुमेन्टस (इण्डिया) प्राईवेट लिमिटेड के पाॅजिटिव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी औघोगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों, प्रबन्धकों एवं अधिकारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये आज प्रातः फतहसागर रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी उद्यान से एक साईकिल रैली साईक्लोथोन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे। रैली में 250 से अधिक बच्चें,युवक-युवतियां एवं महिला-पुरूषों ने भाग लिया।
महापौर ने कहा कि भागमभाग के इस दौड़ में हम साईकिल को छोडकर कारों पर आ गये इसलिये हमारे स्वास्थ्य में गिरावट आ गयी है। अब हम स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये हमनें पुनः साईकिल को अपनाया है। पॉजिटिव चार्ज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई साइक्लोथोन रैली प्रातः 6 बजे राजीव गांधी पार्क के निकट रानी रोड़ से शुरू हुई जो 10 किलोमीटर की दूरी तय कर फतहसागर पाल पर पंहुच कर सम्पन्न हुई।
निदेशक विनय राठी ने बताया कि साइक्लोथोन प्रतियोगिता में टेम्पसन्स इन्स्टुमेन्टस (इण्डिया) प्राईवेट लिमिटेड के साथ-साथ टेम्पसन्स इन्स्टुमेन्टस की दोनो सिस्टर कन्सर्न मैसर्स मेराथन हिटर प्राईर्वट लिमिटेड़ तथा मैसर्स एक्यूरेट सेन्सिंग टैक्नोलाॅजिस प्राईवेट लिमिटेड़ के कर्मचारियों ने भाग लिया।
निर्देशिका सोनल राठी ने बताया कि टेम्पसन्स इन्स्टुमेन्टस द्वारा सामाजिक सरोकार गतिविधियों के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतू समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं। सीएसआर के तहत टेम्पसन्स के पॉजिटिव चार्ज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नियमित रूप से कच्ची बस्ती में भोजन वितरण, विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यागों को रोजगार मुहैया कराना आदि विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाती रही हैं।