वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का दीपावली स्नेह मिलन
उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का दीपावली स्नेहमिलन समारोह आज अम्बामाता स्कीम स्थित योग सेवा समिति परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने उम्र के इस पड़ाव में अपने तरीके से दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
समारोह की शुरूआत गिरिजा मेहता द्वारा प्रस्तुत किये गये भजन थ्हाने पुकारे म्हारे सेतु जा रे धणियां… से हुई। तत्पश्चात चंद्रकंाता मेहता ने गीत ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ….,रेख मोगरा ने गीत एक वो दीवाली थी ,ए ये भी दीवाली है,उजड़ा हुआ गुलशन है,रोता हुआ माली है,मै वो मुसाफिर हंू , जो रास्ते में दिल लुटांउ….., विमला श्रीमाली ने राजस्थानी गीत संतो सुरगा ;स्वर्गद्ध सूं आयो है संदेश बुलावों आग्यो…बी.एस.बक्षी ने वो मेरा दिवानापन है…,चन्द्रशेखर सनाढ्य व मधु चावत ने चुटुकले सुनाकर सभी को लोटपोट कर दिया।
शारदा तलेसरा ने कहा कि दीपावली दीप नवचेतना, नयी जागृति,खुशियों की रोशनी का प्रतीक है। दीपावली को लोकोत्तर पर्व भी कहते है। रोशनी के इस पर्व पर हमें गरीबों की जिन्दगी को भी रोशन करने पर विचार करना चाहिये। प्रारम्भ में समिति के सचिव आर.के.जोशी ने अतिथियों वर्द्धमान मेहता,सुभाष, नरेन्द्र शर्मा, चन्द्र शेखर कोठारी तथा सीएस कावड़िया का स्वागत किया। संचालन शारदा तलेसरा ने किया।