उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में कॉग्निटिव एवं क्लाउड कंप्यूटिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य ट्रेनर टोपकोड़र के टेक्निकल एवंजेलिस्ट शशांक खत्री थे। संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि कार्यशाला दो भागों में आयोजित की गई जिसके प्रथम भाग में छात्रों को कॉग्निटिव कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा क्लाउड कंप्यूटिंग आदि तकनीकों के बारे में बताया गया| दूसरे भाग में आई बी एम के क्लाउड प्लेटफार्म ब्लूमिक्स के विभिन्न फीचर्स के बारे में छात्रों को प्रायोगिक जानकारी दी गई| इसके बाद छात्रों ने स्वयं एप्लीकेशन बनाकर इसको ब्लूमिक्स पर होस्ट किया| कंप्यूटर संकाय प्रमुख गौरव आमेटा ने इस कार्यशाला का संचालन किया| कार्यशाला में 200 से अधिक कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया।