उदयपुर। गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी ससंग के सानिध्य में पद्मप्रभु मन्दिर पहाडा में सिध्दचक्र महामण्डल विधान बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
विधान के सौधर्म इन्द्र श्रीप्रकाश अदवासिया ने बताया कि आज प्रातः कर्मदहन के 256 अर्घ्या भगवान को चढ़ाए गए। पद्म प्रभु भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसकी शोभायात्रा निकाली गई। विधान के अंतर्गत ११ तपस्वियों ने 8-8 उपवास की तपस्या कर रहे हैं। संायकालीन भगवान की आरती व झुला झुलाने का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। तपस्वियों का सामूहिक पारणा एवं परसादी रविवार सुबह 9 बजे सावरियां गार्डन यूनिवर्सिटी रोड पर आयोजित किया जाएगा, वहीं गुरु मां के प्रवचन भी होंगे।