उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट फेस्ट यूनिक्वेस्ट-2017 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। फेस्ट में भारत के अनेक महाविद्यालयों से आए 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार जीते।
फेस्ट के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट डा. भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि जैसे दुनिया में हर व्यक्ति का थम्ब इम्प्रेशन यूनीक है, सबकी आँखों की पुतलियाँ युनीक हैं, उसी प्रकार सबकी कुछ पाने की इच्छा अर्थात् ‘क्वेस्ट’ भी यूनीक है, इसलिये इस फेस्ट का नाम यूनीक्वेस्ट रखा गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वे सीखने-जानने की मंशा के साथ फेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें ताकि जीवन में कुछ अनोखा करने का उनका क्वेस्ट सफल हो।
डीन. प्रो. महिमा बिड़ला ने अपने उद्बोधन में बैम्बू प्लान्ट का उदाहरण दिया कि किस प्रकार रोपण के पश्चात् यह प्लान्ट पाँच वर्षों तक अन्दर ही अन्दर समृद्ध होता रहता है और जब पाँच वर्षों के बाद ये स्फटित होता है तो कुछ ही दिनों में 90 फीट तक की ऊँचाई प्राप्त कर लेता है। इसी प्रकार छात्र जीवन में जानने सीखने की प्रक्रिया चलती रहती है। जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का समृद्धिकरण होता रहता है ताकि जब वे जीवन में स्फटित हो तो सफलता की असीम ऊँचाईयाँ प्राप्त कर सकें। सीखने की इसी प्रक्रिया का हिस्सा है ऐसे फेस्ट जैसे कार्यक्रमों में भाग लेना। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में रूटीन पठन-पाठन से हटकर विद्यार्थी जब ऐसे फेस्ट में भाग लेता है तो उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। तरह-तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उसके अन्दर का स्वाभाविक संकोच दूर होता है तथा अपनी बात को अधिक से अधिक लोगों तक प्रभावशाली तरीके से पहुँचाने का उसका हुनर विकसित होता है। उन्होंने बताया कि देश भर के छात्र-छात्राओं के ‘क्वेस्ट’ को शांत करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ही पेसिफिक द्वारा विगत 12 वर्षों से प्रति वर्ष इस फेस्ट का आयोजन किया जाता रहा है।
फेस्ट संयोजक डा. पुष्पकांत शाकद्वीपी तथा डा. शिवोहम सिंह ने बताया कि पेसिफिक युनिक्वेस्ट ने अपने उच्च स्तरीय आयोजन, विविध प्रतियोगिताओं एवं छात्र-छात्राओं के बड़ी संख्या में सहभागिता के कारण भारत के मैनेजमेन्ट फेस्टिवल्स में अपना एक विशिष्ट स्थान स्थापित कर लिया है।
सह संयोजक सिनी जॉर्ज ने जानकारी दी कि यूनिक्वेस्ट-2017 में सवाल-जवाब, दलाल स्ट्रीट, साहस (कॉरपोरेट रोडीज), प्रस्तुति (पेपर प्रैजेन्टेशन), सर्वश्रेष्ठ (बडिंग मैनेजर), चक्रव्यूह (केस स्टडी प्रैजेन्टेशन), योजना (इनोवेटिव बिजनेस प्लान), एड का जादू, पलक (विजुअल एक्सटेम्पोर) आदि प्रतियोगिताएँ तथा गायन, डांस और रैम्प वॉक आदि सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फेस्ट में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश व राजस्थान के महाविद्यालयों की 180 से अधिक टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
फेस्ट के समापन में अन्य पुरस्कारों के अलावा सर्वाधिक पार्टिसिपेशन, सर्वाधिक विजय एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विशेष ट्रॉफियाँ प्रदान की गई। फेस्ट का समापन जोशीले माहौल में हुआ और उत्साह व उमंग में भरे सभी छात्र-छात्राऐं अपनी दिलों में यूनिक्वेस्ट-2017 की रंगीन यादों के साथ विदा हुए।