तेरापंथ भवन और आनंद नगर में हुए थे चातुर्मास
उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के शहर में दो जगह चल रहे चातुर्मास परिसंपन्न होकर संतों ने रविवार को परदेशी राजा के व्याख्यान के बाद विहार किया। परदेशी राजा के व्याख्यान से अध्यात्म मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
रविवार सुबह 10 बजे अणुव्रत चौक स्थित बिजौलिया हाउस तेरापंथ भवन में शासन श्री मुनि सुखलाल, मुनि मोहजीत कुमार, मुनि भव्य कुमार और मुनि जयेश कुमार ने विहार किया जो अहिंसा रैली के रूप में भामाशाह मार्ग स्थित तेरापंथ भवन पहुंचे। रैली मंे सभा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता, तेयुप, महिला मंडल एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता शामिल थे। रैली में उद़घोष भी किए गए।
दोपहर बाद आनंद नगर स्थित तातेड़ भवन में शासन श्री मुनि रवीन्द्र कुमार, तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज ने विहार किया जो अहिंसा रैली के रूप में अशोकनगर स्थित शांतिलाल सिंघवी के निवास स्थान पर पहुंचे। इससे पूर्व हुए मंगल भावना समारोह में मंगलाचरण शशि चव्हाण ने किया। सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, ज्ञानशाला संयोजक सुनीता बैंगानी, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, तेयुप मंत्री कमलेश परमार, टीपीएफ अध्यक्ष निर्मल धाकड़, भगवती सोनी, विमला सोनी ने मंगल भावना प्रेषित की। कांता खिमावत, कुमार पाल ने गीतों के माध्यम से मंगलकामना की। मुनिवृंदों ने श्रावक-श्राविकाओं को साधना के पथ पर आगे बढ़ते रहकर अपने आपको उपयोगी बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान मुनिश्री की चिकित्सा सेवा में लगे रहने वाले डॉ. पंकज गांधी एवं डॉ. प्रशांत बोहरा का सम्मान किया गया। संचालन मंत्री राजेन्द्र कुमार बाबेल ने किया।