फंड रेजिंग के लिए कवि सम्मेलन 11 को, पद्मश्री अशोक च्रक्रधर, बाल कवि बैरागी आएंगे
उदयपुर। महाराणा लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लायन्स क्लब महाराणा के सहयोग से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ट्रोमा सेन्टर में प्रतिदिन होने वाली गंदगी से रोगियों को निजात दिलाने हेतु उसे गोद लेकर वार्ड में निकलने वाले कचरे के निस्तारण से लेकर उसके रंग-रोगन साफ-सफाई की पूर्ण जिम्मेदारी लेते क्लब उसका सर्वांगिण विकास करेगा।
ठोस कचरा निस्तारण के लिये क्लब द्वारा अम्बावगढ़ मंे एक मशीन स्थापित की जाएगी। जिसमें वार्ड के साथ-साथ अम्बावगढ़ क्षेत्र के कचरे का भी निस्तारण किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष लायन चतरसिंह राठौड़ ने बताया कि ठोस कचरा निस्तारण के प्रथम चरण में अम्बावगढ़ क्षेत्र में मशीन स्थापित कर उक्त कार्य किया जाएगा तथा अन्य क्षेत्रों में मशीनें स्थापित करने हेतु अन्य संगठनों एवं समाजसेवियों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि क्लब इस कवि सम्मेलन के जरिये धन संग्रह कर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ट्रोमा सेन्टर के एक वार्ड को गोद लेकर उसके सर्वांगिण विकास का कार्य कराया जाएगा। जिसमें स्वच्छता मुख्य बिन्दु होगा।
ट्रस्ट चेयरमेन अशोक जैन ने बताया कि उपरोक्त जनसेवार्थ कार्य हेतु धन संग्रह के लिये लायन्स क्लब महाराणा द्वारा आगामी 11 नवम्बर को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें पद्मश्री अशोक चक्रधर, बाल कवि बैरागी,नवोदित वीर रस की कवियित्री कविता तिवारी सहित अनेक राष्ट्रीय कवि श्रोताओं को गुदगुदाने के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर व्यंगात्मक कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
सचिव लायन अशोक माण्डावत ने बताया कि क्लब इस वार्ड में चद्दर, तकिये तक की धुलाई करवायेगा। उस ठोस कचरा निस्तारण से बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट का भी उपयोग किया जायेगा। क्लब के स्थायी सेवा कार्यो के तहत उपरोक्त वार्ड में निकलने वाले कचरे का इस मशीन के जरिये निस्तारण वार्ड को साफ-सुथरा रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्वच्छता देश की बहुत बड़ी समस्या है जिसे हम अपने स्वभाव से ही बदल पायेंगें। लायन्स का मूल उद्देश्य ही पीड़ित मानव की सेवा करना है ताकि लोगों को खुशियां एवं बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश शर्मा ने बताया कि इस मुख्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु 11 नवम्बर को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में कवि अशोक चक्रधर, बालकवि बैरागी, सुश्री कविता तिवारी, अनिल अग्रवंशी, श्रीमती मुमताज नसीम, राजेश चेतन,हिमांशु बवंडर एवं सूत्रधार राव अजात शत्रु कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। आयोजन में यूनिक इन्फ्रा एवं माउण्ट लिटेरा जी स्कूल की मुख्य भगीदारी रहेगी।