उदयपुर। देबारी स्थित पेसिफिक डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल के ओरल मेडीसिन व रेडियोलाजी विभाग द्वारा कॉलेज सभागार में एक्स रे की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाले विश्व रेडियोलाजी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि इन्डियन रेडियोलाजी व इमेजिंग एसोसिएशन उदयपुर के सचिव डॉ. आनंद गुप्ता ने इलाज में रेडियोडाइग्नोसिस के महत्व, एडवांस इमेजिंग के लाभ तथा रेडिएशन के दुष्प्रभावों को कम करने पर सम्बोधित किया। स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य डॉ. भगवान दास राय ने किया तथा अध्यक्षता डॉ भुवनेश्वरी ने की। समन्वयक डॉ प्रशान्त नाहर ने बताया कि यह कार्यक्रम दन्त चिकित्सा के स्नातक छात्रों हेतु किया गया जिसमें उदयपुर के समस्त डेंटल कालेजों के करीब 300 छात्रों व फेकल्टी ने भाग लिया। इस अवसर पर एक्स रे को खोजने वाले सर विलियम रोएंटजन को याद किया गया। गीतांजली डेन्टल की डॉ अर्चना ने क्लीनिकल प्रेक्टिस में रेडिएशन के दुष्प्रभावों व उनसे बचाव पर व्याख्यान दिया। धन्यवाद डॉ. हेमन्त माथुर ने दिया।