उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय मीडिया रिसर्च कार्यशाला सोमवार को संपन्न हुई।
तीन दिन की इस कार्यशाला में मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों, मीडिया में आ रहे बदलावों और मीडिया शोध से जुड़ी नवीनतम डिजिटल तकनीक के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व में डॉ. अजय चौधरी ने मीडिया आंकड़ों के विश्लेषण पर जानकारी दी। इसके विभिन्न सॉफ्टवेयर और तकनीकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। तीसरे दिन विभाग के प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य ने मीडिया शोध पत्र लेखन की नवीनतम तकनीक की जानकारी देते हुए मीडिया में नवीनतम विषयों पर हो रहे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय शोध कार्यों की जानकारी दी। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा प्रायोगिक तौर पर शोध पत्र तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। शोध छात्र भारत भूषण और महेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।