पेसिफिक दंत महाविध्यालय एवं चिकित्सालय में सोमवार को भावी दंत चिकित्सकों (इंटर्न्स एवं चतुर्थ वर्ष बीडीएस के छात्रों) के लिए कार्यशाला आयोजित की गईI कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ समीर सावलिया, डॉ धैर्य शाह एवं डॉ स्टारी जॉन अहमदाबाद से मौजूद थे।
डॉ समीर ने बताया कि इंटर्नशिप के एक साल दौरान विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रतिदिन 3-4 घंटे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। बीडीएस के बाद उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में अवगत कराया।
डॉ धैर्य शाह ने विदेशो में उपलब्ध विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं वहाँ दाखिला लेने की प्रक्रिया विस्तार से समझाया। इसके लिए होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान प्रिन्सिपल डॉ. भगवान दास राय, डॉ. कैलाश असावा, डॉ. नागेश भट्ट, डॉ. मृदुला टाक सहित 200 दंत चिकित्सको एवं विद्यार्थियों ने भाग लियाI