उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव संस्थान द्वारा चित्रकूट नगर स्थित महेश सेवा संस्थान में आयोजित एक समारोह में बच्चों ने विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर खूब धमाल मचायी।
सचिव आशा नरानीवाल ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कविताएं एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। संस्थान की पदाधिकारियों ने महिला सिलाई केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जरूरतमंदो को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण उपलब्ध हो सकेगा। स्कूल में दरियंा एवं जरूरत की सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर संरक्षक कौशल्या गट्टानी,जनक बांगड़,अध्यक्ष सरिता न्याती,कान्ता, राजकुमारी,हेमलता, सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।