उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सिविल संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्याथियों का प्रौद्योगिक भ्रमण जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा में हुआ।
प्लांट के एमएस शेखावत (वाइस प्रेसिडेंट, एचआर) तथा एनके वैष्णव (असिसटेंट मैनेजर) ने प्लांट की रूपरेखा तथा कार्यप्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा उन्होनें जेके सीमेंट के इतिहास के बारे में बताया। फरहाज मोहम्मद (ट्रेनिंग ऑफिसर) ने विद्यार्थियों को सीमेंट की मैन्यूफेक्चरिंग किस प्रकार होती हैं व उसमें क्या-क्या स्टे्पस होती है जैसे कि माईनिंग, क्रशिंग, प्रपोजनिंग, ग्राइन्डिंग, रोटेटरी किल्न, क्लिंकर कूलिंग, ग्राइन्डिंग, स्टोरेज एण्ड पैकेजिंग आदि के बारे में विद्यार्थियों को प्रैक्टीकल दिखाया। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि सीमेंट की क्वालिटी कैसे चैक की जाती है। छात्रों ने सीमेंट की मैन्यूफेक्चरिंग की तकनीकी बारिकियों को समझा। इस औद्योगिकी भ्रमण का संचालन व्याख्याता प्रदीप जैन और हिमांशु वीरवाल द्वारा किया गया।