उदयपुर। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर कोचिंग डिपो में स्थापित 1.5 टन क्षमता की मेकेनाइज़ड लांड्री का कार्य करना शुरू कर दिया है। इस लांड्री में मशीन कीकुल लागत लगभग 1.77 करोड़ रूपये है तथा इससे 3000 बेड रोल सेट प्रतिदिन धोये जा सकेंते हैं।
इसकी स्थापना का काम गुडगाँव की कंपनी मेसर्स सुपर शाइन लांड्री सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था अगले 2 वर्ष के लिए इसका संचालन भी इसी कंपनी के द्वारा किया जायेगा। यह लांड्री 2 शिफ्ट में कार्य करेगी। इस मेकेनाइज़ड लांड्री में 60 किलोग्राम क्षमता के 3वॉशर एक्सट्रैक्टर, 60 किलोग्राम क्षमता के 2 ड्रायर, 2 फ्लैट वर्क ड्रायिंग आयरनर जिसके रोलर का आकार (3000×510) मिमी है तथा 600 किलोग्राम प्रति घंटा क्षमता के 2 स्टीम बॉयलर लगाये गये है।
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने कहा कीरेलवे स्वच्छता के सभी क्षेत्रों में फोकस कर रहा है इसी के अन्तर्गत यात्रियों को आपूर्ति किये जाने वालेलिनन की सफाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य इस उच्च क्षमता की मेकेनाइज़ड लांड्री की स्थापना उदयपुर सिटी स्टेशन पर की गयी है क्योंकि यात्रियों से बिस्तर की चादरें, तकियाआदि के गंदे होने के सम्बन्ध में ही अधिकांश शिकायतें प्राप्त होती है । अब रेल यात्रिओं को साफ सुथरे बेड रोल मिलने लगेंगे अथार्त अब उदयपुर स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के बेड रोल मेकेनाइज़ड लांड्री में धोये जा सकेंगे।प्रारंभ में इस लांड्री में 5 गाड़ियों के रेको की धुलाई की जा रही है वर्तमान में 12991/92 उदयपुर- जयपुर- इंटरसिटी, 12964/63 उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस, 19609/10 उदयपुर-हरिद्वार-उदयपुर एक्सप्रेस, 19660/59 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस,19602/01 उदयपुरन्यू जलपाईगुड़ीउदयपुर एक्सप्रेस. 19665/66 उदयपुर-खाजुराहो-उदयपुर तथा 12995/96 उदयपुर-बांद्रा-उदयपुर एक्सप्रेस के लिनन की धुलाई की जा रही है l इस माह के अंत तक अन्य गाडिओं के रेकों की धुलाई भी इस लांड्री में प्रारंभ हो जाएगी अजमेर स्टेशन पर भी मैकेनाइज्ड लांड्री स्थापना हेतु प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।