दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान के समारोह में 39 चिकित्सकों का सम्मान
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा हिरण मगरी से. 11 स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित समारोह में चिकित्सक सम्मान समारोह, अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन-प्रतिभागियों का स्नेहमिलन एवं महिला मोर्चा की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समारोह में राजस्थान, गुजरात एवं मध्यप्रदेश के 39 चिकित्सकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह थे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॅा. सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षो में चिकित्सकों की प्रतिष्ठा काफी दंाव पर लगी है। ऐसी परिस्थिति में चिकित्सकों का सम्मान होना गौरव की बात है। कम्यूनिकेशन स्कील्स में कमी के कारण चिकित्सकीय पेशे में गिरावट देखने को मिल रही है। चिकित्सकों के विरूद्ध जो माहौल चलाया जा रहा है,उसको देख कर दुख होता है। चिकित्सकीय पेशे में दिन-रात सभी बराबर होते है। एमबी हॉस्पिटल में प्रतिदिन 6 हजार आउटडोर रोगी उनके साथ इतने की अटैण्डेड तथा प्रतिदिन 2400 रोगी भर्ती होते है। साल में 1 लाख मरीज एमबी हॉस्पिटल में आते है। मरीज की बीमारी ठीक होने के बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वह कितने दिन में ठीक होगा लेकिन अटैण्डेड चाहता है कि यह जल्दी से जल्दी 100 प्रतिशत ठीक हो जायें। इसी कम्यूनिकेशन स्कील्स की कमी के कारण चिकित्सकों की प्रतिष्ठा दंाव पर लग जाती है।
संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह में उदयपुर, बंासवाड़ा,लकड़वास, नाई, सीहोर,मध्यप्रदेश, गुजरात के 39 चिकित्सकों का सम्मान किया गया। उन्होेंने बताया कि आगामी 17 दिसम्बर को उदयपुर मे ंनिःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं 7 जनवरी को मध्यप्रदेश के इन्दौर में संस्थान का महाअधिवेशन आयोजित होगा।
इनका हुआ सम्मान- समारोह में चिकित्सक दम्पत्ति अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन, डॉ. सीमा जैन के विशेष सम्मान के साथ न्यू फिजिशियन डॉ. रेणु खमेसरा, डॉ. श्वेता जैन, इन्दौर की डॉ.प्रियंाशी जैन, डॉ. जिकिशा जैन, डॉ.एकता जैन, डॉ. दिलीप जैन, बांसवाड़ा के डॅा. पियूष सिंघवी,खान्दू कोलोनी के डॉ. अजय मेहता,ऋषभदेव के डॉ. अल्पेश कोठारी, अहमदाबाद के डॉ.सीमा गांधी, शिवपुरी के डॉ. पियूष जैन,लकड़वास के डॉ.अंकित भंवरा,नाई के डॉ. सुशान्त वाणावत, भीण्डर के डॉ. शुभम जैन सहित 39 चिकित्सकों का शॅाल,उपरना,माला, तिलक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कनक हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ.अमित धींग ने बताया कि आमजन के विशवस के कारण ही चिकित्सक इस स्थान पर पंहुचता है। कनक हॉस्पिटल में गरीबों के ईलाज निःशुल्क किया जाता है। संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले चिकित्सा शिविर के 51 हजार रूपयंे देने की घोषणा की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वागड़ इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि.के प्रबन्ध निदेशक अशोक वोरा ने भी समारोह को संबोधित किया। बांसवाड़ा के तपन मेधावत ने कहा कि हमें अपने बच्चों को लव जिहाद से बचानें के लिये आगे आना होगा। अकेले बांसवाड़ा में हिदुओं के 200 ऐसे मामले है जो लव जिहाद के चल रहे है। जैन समाज को सम्पन्न समझा जाता है इसलिये इस समाज की मदद के लिये कोई आगे नहीं आता है। अपने बच्चों को इस प्रकार से संस्कारित करें कि वे समाज में शादियों के बंधन में बंधे।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले चेतन मुसलिया एवं भरत रजावत का सम्मान किया गया। सम्मेलन में भाग लेकर लौटे समाजनों ने इस अवसर पर अपने संस्मरण सुनायें। समारोह को डॉ. प्रियंाशी जैन, दिल्ली के महावीर जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी, महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन,राजेश बी.शाह, सुन्दरलाल डागरिया,डॉ.मुकेश हाथी,डॉ.रेणु खमेसरा ने भी संबोधित किया। समारोह पश्चात राष्ट्रीय महिला मोर्चा की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मी वोरा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज में महिलाओं की अहम भागीदारी सुुनिश्चित करनें, सुदृढ़कीरण,स्वावलम्बी बनाने हेतु अनेक कार्यक्रम हाथ मंे लिये जायेंगे। प्रारम्भ में सुश्री अहम जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत की जबकि अन्त में गेन्दालाल फान्दोत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आशा भादावत एवं माधुरी मुसलिया ने किया।