मधुमेह जागरूकता रैली निकाली
उदयपुर। एमएमएच एन्डज्ञेक्राईन ट्रस्ट एवं विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में सृजन हॉस्पिटल में मधुमेह जागरूकता पखवाड़े के तहत आज जहंा शहर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ मधुमेह रोगियों की देखभाल करने की जानकारी दी गई वहीं ट्रस्ट द्वारा मधुमेह जागरूकता पर रैली आोजित कर जनता को संदेश दिया गया।
मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. डीसी शर्मा ने बताया कि मधुमेह रोग में नर्सेज़ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मधुमेह रोगियों को रोजमर्रा की जिन्दगी को सामन्य रूप से जीने के लिये नर्सेज़ को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिये कि शुगर कम होते ही उसे किस प्रकार रोका जायें। उसे इन्सुलिन पम्प देना तथा नवीन शेाध की जानकारी पूरी होनी चाहिये।
डॉ. शर्मा ने बताया कि तत्पश्चात आयड़ पुलिया से मधुमेह जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गयी जो अशोकनगर होते हुए विज्ञान समिति पंहुची। रैली में फार्मा से जुड़े लोग, रोगी एवं नर्सेज़ ने भाग लिया। जहंा पर 250 लोगों की निःशुल्क डायबिटीज जांच की गई। डॉ. प्राची भटनागर ने डायबिटीज एवं आहार पर प्रदर्शनी लगाकर मधुमेह रोगियों को संतुलित आहार लेने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर केएल कोठारी, डॉ. केपी तलेसरा, डॉ. अनुराग तलेसरा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।