उदयपुर। युवा क्राँति फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की शुरुआत पशु चिकित्सालय जा कर वहां की जाने वाली पशु की देखभाल की कार्यप्रणाली जानकर की।
सह सचिव नेहा अग्रवाल ने बताया की संस्था के सभी सदस्योंर ने क्षमता अनुसार अनाज और धन प्रदान किया। घायल पशुओं को स्वयं स्तर पर ठीक करने की प्रणाली समझी। गौरव बोहरा जैन को नये सदस्य रूप में संस्था से जोड़ा गया। संस्थापक रोहित बंसल ने पशु चिकित्सालय की टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होेंने बताया कि शीघ्र ही निर्धनों एवं जरूरतमंदो को सर्दी से बचाव के लिये गर्म कपड़े प्रदान किये जायेंगे।