उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में मेकैनिकल संकाय के छात्र प्रवीण पुरोहित का चयन रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ है। छात्र ने यह सफलता कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया में रखे गए चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर प्राप्त की।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने चयनित छात्र को बधाई देते हुए बताया कि रिलायंस इंडस्ट्री में छात्र का चयन होना संस्थान के लिए गर्व का विषय है| चयनित छात्र को 4 लाख प्रतिवर्ष के शुरुआती पैकेज पर रिलायंस की जामनगर स्थित रिफाइनरी में नियुक्ति दी गई है। मेकैनिकल संकाय प्रमुख अहसान हबीब ने बताया कि जामनगर रिफाइनरी क्रूड ऑयल रिफाइनिंग के क्षेत्र में विश्व में सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी क्षमता 1.24 मिलियन बैरल प्रतिदिन है। यहाँ से शोधित पेट्रोलियम उत्पादों का विश्व के कई देशों को निर्यात किया जाता है।