उदयपुर। इनररव्हील कलब उदयपुर ने आयड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय एवं बच्चों की जरूरत की हर सामग्री उपलब्ध करा कर विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि इस विद्यालय में दो जलमंदिर का निर्माण कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों के बैठने के लिये 18 बैन्चें, स्टॉफ रूम के लिये 8 कुर्सियां, 70 स्कूल ड्रेसें,80 बच्चों को शूज एवं मोजे, टॉयलेट की सामग्री तथा लाईब्रेरी के लिये पुस्तक विद्यालय प्रबंधन को प्रदान की। इस अवसर पर सचिव देविका सिंघवी, शकुन्तला धाकड़, कुसुम राठी,रीटा बापना, आशा तलेसरा सजित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।