रोटरी क्लब एवं मेडलाइफ फाउण्डेशन के साझे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं मेडलाइफ फाउण्डेशन अहमदबाद के साझे में आज रोटरी बजाज भवन मे कटे होंठ, तालु एवं जन्मजात चेहरे की विकृति का निःशुल्क निदान एवं सर्जरी शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मेडलाइफ फाउण्डेशन के चिकित्सक डॉ. सावन ने बताया कि इस प्रकार के बच्चों का जन्म वंशानुगत बीमारी के तहत होता है साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिला द्वारा पौषक तत्वों का सेवन नहीं करने के कारण भी कभी-कभी इस प्रकार के बच्चों का जन्म होता है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण इस प्रकार के बच्चों के जन्म की संख्या वहंा अधिक होती है और मेडलाइफ फाउण्डेशन ग्रामीण क्षेत्रोें में जागरूकता फैलाने का कार्य कर इस प्रकार के मरीजों की निःशुल्क सर्जरी का कार्य गत 10 वर्षो से कर रहा है।
डॉ. सावन ने बताया कि इस प्रकार के बच्चों की कुल 4 सर्जरी होती है। जो जन्म के 4 माह से लेकर 18 वर्ष की उम्र तक निर्धारित अंतराल पर होती है। उसके बाद बच्चों को स्पीच थैरेपी दी जाती है ताकि उसके बोलने में आगे कोई परेशान नहीं हो। शिविर में फाउण्डेशन की ओर से बेल्जियम से आयी दो फिजियोथेरेपिस्ट युवतियों डॉ. लोरा एवं जोजेफिन ने रोगियों को स्पीच थैरेपी दी। उन्होेंने बताया कि अब तक फाउण्डेशन ने गत 10 वर्षो में राजस्थान,गुजरात एवं मध्यप्रदेश में 450 शिविर आयोजित कर 5 हजार निःशुल्क सर्जरी की है।
सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में नन्हें-नन्हें बच्चें कटे होंठ के साथ आयें जिनके अभिभावकों को भी चिकित्सक ने उचित सलाह दी।
क्लब अध्यक्ष डॉ.एन.के.धींग ने बताया कि शिविर में आये रोगियों की चिकित्सकों की टीम ने जांच कर सर्जरी के लिये चयन किया। जिनकी निःशुल्क सर्जरी अहमदाबाद में फाउण्डेशन के संस्थापक डॉ. श्याम सेठ के नेतृत्व में की जायेगी। रोगियों का ईलाज, अटैण्डेड के ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था फाउण्डेशन द्वारा की जायेगी। शिविर में फाउण्डेशन के हरीश, क्लब के सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल,शिविर संयोजक लक्ष्मणसिंह कर्णावट,ओ.पी.सहलोत,सुरेश सिसोदिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।