राष्ट्रीय स्कूल गेम्स कूडो में देश में तीसरा स्थान हासिल
उदयपुर। कूडो मुख्यालय राजस्थान, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के सागर में आयोजित 63 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स कूडो प्रतियोगिता में रेन्शी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में राजस्थान कूडो खिलाड़ियों ने 25 मेडल जीत कर देश में तीसरा स्थान हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें सबसे मुख्य बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में बालिकाआंे का बोलबाला रहा।
कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्तरी भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के अध्यक्ष 6 डिग्री ब्लैक बेल्टधारी राजुकमार मेनारिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों में कूडो के शामिल होने बाद लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया। इस वर्ष राजस्थान ने 4 स्वर्ण, 9 रजत एवं 12 कास्यं के साथ कुल 25 पदकों पर कब्जा कर एस.जी.एफ.आई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के लिये सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
मेनारिया ने बताया कि 17 व 19 वर्ष कर उम्र के बालक-बालिकाओं के 9-9 वजन वर्ग में चयनित 36 सदस्यीय टीम ने 25 मेडल हासिल कर ऑल इण्डिया रेंकिंग में सेकण्ड रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की। उल्लेखनीय है कि इन 25 पदकों में से 4 स्वर्ण, 6 रजत एवं 5 कास्यं बेटियों ने जीत कर दूसरों के लिये मिसाल कायम की कि बेटियों किसी से कम नहीं है।
खेलकूद माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक जीवतशंकर शर्मा ने बताया कि राजस्थान की टीम द्वारा जीते गये 25 पदकों में से सर्वाधिक 10 पदक उदयपुर ने,बीकानेर ने 9,अलवर व जोधपुर ने 3-3 पदक जीत कर सेकण्ड रनर ट्रॉफी में अपना अहम योगदान किया।
इन्होंने जीते स्वर्ण पदक- मेनारिया ने बताया कि उदयपुर की 17 वर्षीय बालिका राजनन्दिनी मेनारिया ने 63 किग्रा. वजन में, कुमारी प्रियुल मेनारिया, 56 किग्रा में बीकानेर की कुमारी हेतल कच्छावा तथा 44 किग्रा वजन में बीकानेर की ही विदुषी थानवी ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया।
रजत पदक विजेता-17 वर्षीय आयु वर्ग में उदयपुर की परिधि शर्मा, लक्षिता कुमावत, रितुल मेनारिया,बीकानेर की कुमारी प्रेरणासिंह, कुमारी प्रियंका सिंह, उदयपुर के आर्यनसिंह राजावत, 19 वर्षीय आयु वर्ग में जोधपुर के अंकित चौधरी, लवीश लीला, उदयपुर की भावना साहु ने रजत पदक जीते।
कास्यं पदक विजेता- 17 वर्षीय बालिका आयुवर्ग में उदयपुर की आहुति आमेटा, मिशिका पांचाल तथा बीकानेर की स्नेहा गहलोत, बाल आयु वर्ग में बीकानेर के प्रथम ठोलिया,पार्थ व्यास, अलवर के प्रवीण धनेटिया, उदयपुर के तुक्षित तालानी, अलवर के मुकुल डी. बडालिया, 19 वर्षीय आयु वर्ग में अलवर की श्वेता चौधरी, जोधपुर की हीरल हंस, बीकानेर के देवेन्द्र सिंह तथा मनीष शर्मा ने कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा।
राजस्थान के इन लड़ाकों के उदयपुर,जयपुर, जोधपुर, अलवर,कोटा एवं बीकानेर पंहुचने पर जगह-जगह इस पदक विजेता खिलाड़ियों का ढोल नगाड़ो एवं पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। इन खिलाउि़यों के स्वागकर्ताओं में केन्द्रीय खेल मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विजेता खिलाड़ियों के स्कूलों के प्रधानाचार्य, कूडो राजस्थान, विभिन्न खेल संघो एवं ओलम्पिक संघ के पदाधिकारी शामिल थे।