उदयपुर। रोटरी क्लब मेट्रो काठमांडू की ओर से नेपाल की राजधानी में आयोजित किये गये रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय पूर्वाध्यक्ष सम्मेलन आज सम्पन्न हुआ। जिसमें करीब विश्व के छ देशों के रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्षों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने फ्लैग एक्सचेंज कर इस आयोजन की सुनहरी यादे ंलेकर अपने-अपने देश रवाना हुए।
भारत की ओर से इस आयोजन में भाग लेने वाले एक मात्र रोटेरियन रोटरी क्लब मेवाड़ के पूर्वाध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि इस सम्मेलन में दक्षिण-पूर्वी एशिया से निरक्षरता को तत्परता के साथ समाप्त करने के रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के उद्देश्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया। रोटरी मेट्रो अध्यक्ष भू अरुण माला ने बताया कि सम्मेलन में भारत की ओर से इस प्रोजेक्ट के तहत रोटरी क्लबों के साथ मिलकर सरकार द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की गई। सम्मेलन में रोटरी क्लब मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया, रोटरी क्लब मींरा की पूर्वाध्यक्ष मोनिका सिंघटवाड़िया,अमेरिका से जिम बेकर रोटरी पेटालूमा, ऑस्ट्रेलिया से जेनिस रोटरी कोंगरा, बैंगकॉक से पीटर रोटरी कलोंगतोय, काठमांडू से राजन महाराजन, राजीब पोखरेल, उमेद पूण, भारत से महिला सदस्य मोनिका सिंघटवाड़िया रोटरी मीरा के साथ नेपाल मेट्रो के अनेक सदस्यों ने भाग लिया।