उदयपुर। देश में राजनीति सहित हर मुद्दे पर गर्मागर्म बहस एवं अनेक मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चाएं होती है लेकिन देश मंे प्रतिदिन हो रहे दुष्कर्म पर बहुत कम चर्चा देखने को मिलती है। युवती या बालिका का दुष्कर्म मामलों में चाहे गलती नहीं हो लेकिन इसके बावजूद उसे ही गन्दी कहा जाता है आखिर यूं। इसी बात को लेकर एम स्क्वायर प्रोडक्शन एवं सनशाईन ग्रुप द्वारा बनायी जा रही मां मैं गन्दी क्यूं नामक शॉर्ट फिल्म का आज टीज़र लॉन्च किया गया।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि युवतियों के साथ हो रहे दुष्कर्मो पर उन्हें सुरक्षा मुहैय्या कराने के सन्दर्भ में सरकार एवं जनता का ध्यान आकृष्ट करने के लिये इस फिल्म का शहर एवं आस-पास के छात्रों में फिल्मांकन किया जा रहा है।
सनशाईन ग्रुप के उदित पितलिया ने बताया कि निभया या मींरा जैसी महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्मो के बावजूद युवकों को गन्दा या उनकी गलती निकालने के बजाय युवतियों को ही गन्दा बताया गया या उन्हें ही गलत कहा गया। फिल्म में यह भी दिखाया जायेगा कि आखिर क्या गलती लड़की की ही होती है। उसे ही दोषी क्यों माना जाता है।