भूपाल हाउसिंग कॉपरेटिव सोसायटी मामला
उदयपुर। यूथ कांग्रेस द्वारा भूपाल हाउसिंग को-ओपरेटिव सोसायटी के मामले का हल निकालने हेतु गत माह प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली को दिये गये सात दिन के अल्टीमेटम के बाद आज पुनः यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राहुल हेमनानी के नेतृत्व में सिन्धी समाज के गणमान्य नागरिकों ने श्रीमाली से मुलाकात की।
राहुल हेमनानी ने बताया कि श्रीमाली द्वारा समाजजनों का मांग को तवज्जो नहीं दी तो यूथ कांग्रेस ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी जिस पर श्रीमाली ने प्रन्यास अधिकारियों एवं सिन्धी समाज के पदाधिकारियों के साथ एक घण्टे तक बैठक करने के बाद श्रीमाली ने 21 दिसम्बर तक इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ ने बताया कि पिछले 60 वर्षों से अटके भूपाल हाउसिंग को-ओपरेटिव सोसायटी के मामले का हल करने का निवेदन किया गया था। इस अवसर पर यूथ कंाग्रेस के प्रदेश सचिव दीपेश हेमनानी ,हिरणमगरी पंचायत के अध्यक्ष मुरली राजानी,सिन्धी धर्मशाला के महासचिव राजेश चुघ,प्रतापनगर पंचायत के उपाध्यक्ष विक्की राजपाल,अखिल भारतीय सिन्धी समाज के संभागीय अध्यक्ष राजेश खत्री,मेवाड़ सिन्धु ब्रिगेड के अध्यक्ष प्रकाश चंदानी,शिकारपुर पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील कालरा,बंजरग सेना के संभागीय प्रभारी सुनील कालरा, झूलेलाल युवा संगठन के अध्यक्ष गिरीश राजानी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।