उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय डिजिटल पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न स्कूलों में ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के सभी संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज़न तथा जनहित पर आधारित विविध कार्यक्रमों की जानकारी देना तथा जागरूकता उत्पन्न करना था।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नरेशचन्द्र डांगी, पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति बीपी शर्मा तथा रजिस्ट्रार शरद कोठारी थे। अतिथियों ने विजेता छात्रों को बधाई दी तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के विद्यार्थी जीवन में महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी छात्रों को उपरोक्त विषयों पर अपने विचारों को डिजिटल पोस्टर के रूप में प्रदर्शित करना था। विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया| प्राप्त पोस्टर्स को प्रतियोगिता में रखे गए मापदंडों जैसे नवीनता, मूलरूपता, रचनात्मकता तथा विषयों से सम्बद्धता आदि पर परखा गया। पोस्टर प्रतियोगिता के मुख्य विषयों में स्वच्छ भारत जिसका उद्देश्य भारत को साफ़ सुथरा एवं गन्दगी मुक्त बनाना, डिजिटल इंडिया जिसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार की कार्यालय एवं सेवा सम्बंधित प्रणालियों को डिजिटलाइज़ करना एवं आम नागरिक को इसमें सहभागी बनाना, मेक इन इंडिया जिसका उद्देश्य भारत को मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना, विज़न-2020 जिसमे आप भारत को सन 2020 में कैसा देखना चाहते है?, स्मार्ट सिटी परियोजना जिसमे देश के सभी शहरों को नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर आधुनिक एवं सुविधायुक्त बनाना आदि शामिल हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत छात्र सिद्धार्थ सिंह चौहान, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा के बारहवीं कला वर्ग के छात्र हरीओम सेन तथा तृतीय स्थान सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र भावेश शर्मा ने अर्जित किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे विजेताओं को क्रमशः 5000,3000 तथा 2000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई| इसके अतिरिक्त 20 उत्कृष्ट पोस्टर्स बनाने वाले विद्यार्थियों नामीरा छीपा, अभिषेक बावरी, आदित्य जैन, पार्थ मेहता, शुभम सनाढ्य, अवनि त्रिपाठी, तान्या शर्मा, रोहित प्रजापत, रोशनलाल जाट, अक्षय जैन, जाह्नवी पटेल, मुस्तफा बोहरा, दिविष्ट टेलर, ज़ाहरा अब्बास, अक्षत खन्ना, राजवीर सिंह चौहान, दिवांशु छाबरा, अमन नागर, जसवंत डांगी तथा गरिमा पटेल को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी डिजिटल रूप में रखी गई जिसे सभी अतिथियों, विद्यार्थियों तथा उनके माता पिता एवं अध्यापकों द्वारा सराहा गया| कार्यक्रम में पेसिफिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के प्रमुख, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के सभी विभागाध्यक्ष तथा संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही।