रक्तदान शिविर में 101 यूनिट एकत्रित हुआ रक्तदान
उदयपुर। श्रीमती हेमंतबाला मानसिंह मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान महिला विद्यालय में आयोजित किये गये पंाचवें रक्तदान शिविर में जरूरतमंदो के लिये 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें आमजन के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान कर अपनी जन सहभागिता निभायी।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशीष कोठारी एवं उमा कोठारी ने बताया कि एम बी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित किये गये ब्लड यूनिट में ट्राफिक पुलिस सीआई भैय्यालाल आंजना, वृत निरीक्षक दलपतसिंह राठौड़,वृत्त निरीक्षक रक्षित कोठारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 40 ऐसे रक्तदाता भी थे जिन्होेंने जीवन में पहली बार आज रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन संासद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शंातिलाल मेघवाल ने किया। शिविर में भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट,महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, धर्मनारायण जोशी, पूर्व उप सभापति वीरेन्द्र बापना,मण्डल अध्यक्ष शंभू जैन, देवीलाल सालवी, भंवरसिंह पंवार, जानकीलाल मंूदड़ा,पूर्व पार्षद विजयप्रकाश विप्लवी,शहर के अनेक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, कॉलेज विद्यार्थियों,अनेक गणमान्य नागरिकों तथा 80 से भी अधिक बार रक्तदान करने वाले रविन्द्रपालसिंह कप्पू एंव संगठन की महिलाअें ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शिविर में 150 लोगों की निःशुल्क ब्लडशुगर की जांच एवं बॉडी मास चेकअप कर जनता को परामर्श दिया गया। अंत में नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल व मंत्री प्रदीप कचौरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।