उदयपुर। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण टाउनहॉल में चल रही 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में मेलार्थियों ने जरूरतमंद सामग्री खरीद कर इस दिन का लुत्फ उठाया। आज मेले में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
मेले में आये महिला-पुरूष एवं बच्चों सभी ने अपनी जरूरत के अनुसार सामग्री की खरीदारी की। महिलाओं ने अपने लिये लेडिज पर्स,विभिन्न प्रकार की शॉल,पुरूषों ने लेदर के जैकेट, स्वेटर तो बच्चों ने अपने लिये नमकीन और रेडिमेड खमण ढोकला व पकोड़ी मिक्स मसाला खरीदे। सर्दी की खुराक में काम आने वाले ड्रायफ्रूट कश्मीरी मामरा बादाम,दाख,कश्मीरी अखरोट की काफी डिमांड देखी जा रही है। कश्मीरी ड्रायफू्रट होने के कारण ये जनता की नजरों मे चढ़े हुए है। उप निदेशक खादी प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि मेल में अब तक 71 लाख की बिक्री हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह बिक्री और अधिक बढ़़ने की उम्मीद है। प्रदर्शनी अभी अपने चरम पर है।