उदयपुर। उदयपुर लेडिज लेकसिटी सर्किल 125 द्वारा सुकून नामक संस्था को निर्धनों के लिये वस्त्र प्रदान किये।
सर्किल चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी ने बताया कि ये वे वस्त्र थे जिन्हें हम पहनने के लिये उपयोग में नहीं लेते है लेकिन आज ये वस्त्र उन निर्धनों के लिये किसी खुशी से कम नहीं थे। इन वस्त्रों को प्रदान कर सर्किल ने ग्लोबल वेस्ट को भी कम करने में सहायता की। सर्किल इस संस्था को 400 से अधिक विभिन्न प्रकार के छोटांे-बड़ों के लिये कपड़े प्रदान कर एक नेकी की दीवार बनाने का छोटा सा प्रयास प्रारम्भ किया। निकट भविष्य में इस प्रकार के और कपड़े प्रदान किये जायेंगे। क्रिसमस के मौके पर इस प्रकार का प्रोजेक्ट कर निर्धनों के घरों में भी खुशियां लाने का प्रयास किया है।