जनता की मांग पर आगे बढ़ा मेला
उदयपुर। राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी इन दिनों अपने पूरे यौवन पर है। मेले में जनता की जबरदस्त भीड़ के चलते काराबारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। प्रदर्शनी की बहेद मांग को देखते हुए इसे एक दिन आगे बढ़ाया है। अब इसका समापन रविवार को होगा।
खादी उप निदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि मेले में आ रही जनता खरीदारी के किसी भी अवसर को नहीं खोते हुए जरूरतमंद की हर समाग्री खरीद रही है। महिलायें जहंा सर्दी से बचाव के लिये शॉल,खादी के नये बने जर्किन खरीद रही है तो वहीं पुरूष खादी के आकर्षक रंगों वाले जाकिट ,नई डिजाईन वाली रजाईयंा खरीद रहे है।
संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेले में बच्चों की रेलमपेल दिखाई रही है। बच्चें अपने काम आने वाले उत्पादों को खरीद रहे है। गृहणियंा घरेलू सामग्री खरीद कर मेले की भागीदार बन रही है।