उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की मातृ संस्था की व्यवस्थापिका की शनिवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में भंवरलाल गुर्जर को पांच वर्ष के लिए सर्वसम्मति से कुल प्रमुख के पद पर नियुक्त किया।
बैठक में भंवरलाल गुर्जर की कुल प्रमुख की घोषणा के बाद विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं कुल के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया। गुर्जर ने कहा कि राजस्थान विद्यापीठ कार्यकर्ताओं की संस्था है और इसे सभी मिलजुल कर देश ही नहीं विदेश में भी इसका रोशन हों, ऐसे कार्य किए जायेंगे साथ जनुभाई के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सचिव भेरूलाल लौहार, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, प्रो. मंजू मांडोत, विशेषाधिकारी डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. भवानीपाल सिंह राठोड, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, हीरालाल चौबीसा, प्रो. जीएम मेहता, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ दिलीप सिंह चौहान डॉ. औम पारीक, जितेन्द्र सिंह चौहान, नजमुद्दीन, केके नाहर, डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर, प्रो. आरपी नारायणीवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।