उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संचालित समाधान परियोजना के अन्तर्गत बीआईएसएलडी के सहयोग से शनिवार को देबारी के गोडवा गावं में एक दिवसीय राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में 8 गांवों के 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया जिनमें 300 से अधिक महिला किसानों की भागीदारी थी। बीआईएसएलडी द्वारा समाधान परियोजना के स्टॉल्स का प्रदर्शन किया गया। विधायक मावली दलीचंद डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित किसान मेले की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलायी जा रही समाधाना परियोजना किसानो को उन्नत तकनीक और प्रगति के लिए लाभदायक साबित हो रही है। उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसान इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास हेतु 10 वर्षों से सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। कृषि के क्षेत्र में कंपनी की ईकाईयों के आसपास के किसानो को उन्नत तकनीक की जानकारी से अच्छी पैदावार से वें आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में सभी लाभान्वित किसानो ने समाधान परियोजना में अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर मेडता के सरपंच खेमसिंह, पशुपालन विभाग के चंद्रशेखर भटनागर, केवीके से दिपक जैन, हिन्दुस्तान जिंक एचआर अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। संयोजन हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर टीम ने किया।