उदयपुर। टाउनहॉल में पिछले पन्द्रह दिनों से चली आ रही खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आज डेढ़ करोड़ की बिक्री के साथ सम्पन्न हुई।
प्रदर्शनी संयोजक बनवारीलाल गौड ने बताया कि प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार होने के कारण आयोजन स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। जिस कारण पैर धरने तक की जगह नहीं थी। मेले में आये मेलार्थियों ने कुछ न कुछ वस्तु अवश्य खरीदी। किसी ने खाद्य सामग्री तो किसी ने शॅाल। मेले के प्रति जनता के अपार समर्थन के कारण मेले की बिक्री डेढ़ करोड़ पार हो गयी।
खादी उप निदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि प्रदर्शनी में सूती खादी के उत्पाद कोटिंग एवं शर्टिंग,दरी,खेश,जाजम,सलवार सूट,टेबल कवर,सहित अनेक उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धरित छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा उनी खादी में जैसलमेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के उत्पादित मेरीनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स, लेडिज शॉल, कार्डिगन,वूलन हॉजरी शॉलें के साथ-साथ रेशमी एवं सिल्क खादी के उत्पादों रीड सिल्क,टसर पेपर सिल्क, मंूगा सिल्क, सिल्क की साड़िया प्रिन्ट एवं जरी बॉर्डर,रेशमी बॉर्डर,प्लेन सिल्क उत्पाद जनता को लुभाया।