जीतो लेडिज विंग का राष्ट्रीय सेमिनार
उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो लेडिज विंग की चेयर पर्सन शर्मिला ओसवाल ने कहा कि 21 वीं सदी में महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और घर-परिवार के साथ व्यवसाय जगत में भी अपनी पहचान बनानी है। इसके लिए ही विंग की ओर से जीतो बिजनेस नेटवर्क जेबीएन एक एप्प लांच की गई है।
वे जीतो लेडिज विंग उदयपुर की ओर से मधुबन स्थित होटल उदय मेडियन में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार की अध्यक्षता कर रही थीं। इस दौरान उदयपुर में जेबीएन बिजनेस एप्प का भी लोकार्पण किया गया।
जीतो लेडिज विंग की मुख्य सचिव विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शिक्षा, सेवा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलम्बन पर आधारित जीतो लेडिज विंग के ओरियंटेशन सेमिनार में नेशनल बोर्ड डायरेक्टर सुनीता बोहरा ने एप्प की जानकारी दी। बोहरा ने बताया कि इसके जरिये पूरे विश्व भर में फैले व्यापारिक संपर्क बनाए जा सकते हैं और महिलाएं घर बैठे अपना व्यवसाय संचालित कर सकती हैं।
चेयर पर्सन ओसवाल ने लेडिज विंग में नई सौ सदस्याओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्वागत जीतो लेडिज विंग उदयपुर की अध्यक्ष मधु मेहता ने किया। धन्यवाद सोनल सिंघवी ने दिया।
इस अवसर पर जीतो उदयपुर के चीफ सेक्रेटरी राजकुमार फत्तावत, महेन्द्र तलेसरा, संजय भंडारी, मनीष गलुण्डिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजिका मीनल इंटोदिया, मोनिका कोठारी, गरिमा धींग, मोनिका मारू, सोनाली मारू आदि थे।