14 जिलों के 250 से अधिक प्रतियोगी ले रहे हैं भाग
उदयपुर। जिला जिम्नास्टिक संघ उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य जिम्नास्टिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज से मींरा गर्ल्स कॉलेज स्थित मींरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो वर्गों में राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इसमें राज्य के 14 जिलों के 250 से अधिक बालक-बालिका भाग ले रहे हैं।
आयोजन सचिव राजेश पालीवाल ने बताया कि प्रथम दिन 10 से 12 वर्ष के सब जूनियर आयु वर्ग में तथा 15 वर्ष के जूनियर वर्ग में बालिकाओं ने वूमन आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के 3 एप्रेटस में बेलेसिंग बीम, वोल्टिंग टेबल तथा फ्लोर एक्सरसाईज पर कम्पलसरी सेट किये।
उदयपुर जिला जिम्नास्टिक संघ के सचिव अनुराग भटनागर ने बताया कि वहीं बालकों के लिये 10 से 14 वर्ष के सब जूनियर वर्ग तथा 17 वर्ष के जूयिनर वर्ग में मेन आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के 3 एप्रेटस वोल्टिंग टेबल, फ्लोर एक्सरसाईज पर कम्पलसरी सेट प्रारम्भ किये।
उदयपुर जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मतसिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलएसयू के स्पोर्ट्स निदेशक दीपेन्द्रसिंह चौहान, एमबी कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अक्षय शुक्ला, पावर लिफ्टिंग संघ के खूबीलाल मेनारिया, समाजसेवी राजेन्द्र नलवाया ने किया।
पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों के अतिरिक्त 35 तकनीकी अधिकारी भी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदकधारी खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम का चयन किया जायेगा जो आगामी राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेगी। आयोजन में तकनीकी अधिकारी भागीरथ सिंह पुनिया, परमेश्वर आदि अधिकारी भी मौजूद है। प्रतियोगिता में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, जयपुर, जालोर, जोधुपर, कोटा, नागौर, सिरोही एवं उदयपुर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।