दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ, भारतीय जैन संगठना जीतो लेडिज विंग के संयुक्त तत्वावधान में नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में दो दिवसीय स्मार्ट गल्र्स कार्यक्रम का आयोजन किया।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में बालिकाओं को आज के जमाने में नीडर होकर जीना, माता-पिता से संवाद, अच्छे मित्र का चयन, मीडिया, मोबईल, इन्टरनेट आदि टेक्नोलोजी का सही उपयोग, स्वयं की सुरक्षापूर्ण जीवन कैसे जीए आदि विषयों पर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। मेवाड़ जैन तेरापंथी कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहां कि भारतीय जैन संगठना की ओर से शीघ्र ही एम्पावरमेन्ट ऑफ कपल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि आज के जमाने में इस तरह की कार्यशालाओं की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहां कि बेटियां हमारी पूंजी है अगर ये सशक्त होगी तो दो परिवार सशक्त होंगे। इस दौरान प्रशिक्षक राजेश जैन ने युवतियों को आत्मरक्षा में सक्षम बनने के गुर सिखाएं। कार्यशाला में 60 बेटियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया। धन्यवाद बीजेएस उदयपुर के चीफ सेकेटरी द्वारा ज्ञापित किया गया।