राज्य के 10 जिलों 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
उदयपुर। राजस्थान कूडो एसोसिएशन द्वारा 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक राज्य के मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिये न्यू भपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर एवं चेम्पियनशीप आयोजित की जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस शिविर में राज्य के 10 जिलों उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर,बाडमेर, धोलपुर,अलवर, भिवाड़ी, राजसमन्द , डूंगरपुर, सिरोही के 200 से अधिक बालक-बालिका कूडो खिलाड़ी जहंा 3 दिन तक मिक्स मार्शल आर्ट, जूो, जुजुत्सु, थाई बॉक्सिंग, वेस्टर्न बॉक्सिंग, बाजिलियन जुजुत्सु, महिलाओं की रक्षार्थ स्वंय रक्षाम् आदि तकनीकों का प्रशिक्षण लेकर 1 जनवरी को इन सभी को लेकर चेम्पियनशीप के लिये एक-दूसरे से भिडेंगे।
रेन्शी मेनारिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन गुजरात चुनावों के ब्रांड एंबेसडर एवं 4 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके नेशनल कूडो ट्रेनर विस्पी कासद करेंगे। सेन्साए प्रियांक राणा सहित दस ट्रेनर इन्हें गहन प्रशिक्षण देंगे। वजन एवं उम्र की 12 केटेगरी में आयोजित होने वाले इस शिविर एवं चेम्पियनशिप का उद्घाटन समारोह शुक्रवार प्रातः 11 बजे होगा।