उदयपुर। माहेश्वरी पंचायत हिरणमगरी के समाज बन्धुओं की एक चिन्तन बैठक आज हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में आयोजित हुर्ह। जिसमें समाजिक बुराईयंा समाप्त करने पर गहन मंथन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल काबरा थे।
समाज के अध्यक्ष भगवानदास मोहता ने बताया कि बैठक में मृत्यु भोज बन्द करने, खाने में झूठन न डालने, शादी-समारोह में मिथ्या दिखावा एवं आडम्बर न करनें पर मंथन किया गया। बैठक में समाज के प्रतिभावान निर्धन बच्चों समाज द्वारा शिक्षा में आर्थिक सहयोग व उचित मार्गदर्शन देने हेतु भविष्य निर्माण कार्यशाला के आयोजन पर विचार किया गया।
सचिव बालमुकुन्द मण्डोवरा ने बताया कि बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क शिक्षण कार्य करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.असावा, एवं महेश महिला परिषद की अध्यक्ष मंजू गांधी सहित सीए नरेश तोतला, नागेन्द्र लावटी, अरविन्द लाठी, कमलेश देवपुरा, प्रवीण भदादा,सुशील समदानी एवं महावीर चण्डक सहित अनेक समाजजन मौजूद थे।