उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने 60 किमी. दूर स्थित भीण्डर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराकर उसे हैप्पी स्कूल बनाया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन 80 विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस, सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, 100 बच्चों को शूज एवं मोजे, बैठने के लिये स्कूल को 6 बेन्चें प्रदान करने के अलावा एक टॉयलेट में रंग कराया। इसके अलावा टायलेट में काम आने वाली सामग्री बाल्टी,मग, नेपकिन भेंट किये। विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु पुस्तकंे उपलब्ध करायी गई।