उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर इस वर्ष संभाग के उन छोटे एवं मझोले व्यापारियों को सम्मानित करेगा जिनका समाज निर्माण, शहर के साम्प्रदायिक सौहार्द्ध को बनाये रखें, शहर की स्वच्छता को बनायें रखने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है।
फोर्टी की सेलिब्रेशन मॉल स्थित होटल हरी वेदास में आयोजित मासिक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि फोर्टी शीघ्र ही शहर के छोटे,मझौले व्यापारियों एवं अन्य व्यापारिक संगठनों को फोर्टी से जोड़कर उनकी समस्याओं को हर स्तर पर प्रमुखता से रखेगा।
महासचिव शरद आचार्य ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में यह नव वर्ष व्यापार जगत के लिए अच्छा साबित होगा। व्यापारी आये बदलावों को अपना कर आगे बढ़ रहा हैं समय के साथ आस्मंजस्य कि स्थिति खत्म हो जाएगी और व्यापार में पुनः स्थिरता आएगी। हमें बदलावों के साथ अपनें व्यापार को अप टु डेट रखने कि जरूरत हैं।
उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि व्यापार के विकास के लिए डिजिटलाईजेशन एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है लेकिन आज भी अनेक व्यापारी इसकी प्रक्रिया से अनभिज्ञ है।
कार्यकारी सदस्य अचल अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष व्यापार जगत में अनेक बदलाव हुए जिसके परिणामस्वरूप बाजार में मंदी देखने को मिली। जिस कारण व्यावसायियों में निराशा फैल गई। इस पर उन्होने व्यावसायियों एवं उद्यमियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच रखने का सुझाव दिया।
अतिरिक्त महासचिव पलाश वैश्य ने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने हेतु सेमिनार व कार्यशालाओं के आयोजन के साथ हीं फोर्टी में कार्यशील महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया। हाल हीं में राजस्थान में लागू हुए ई वे बिलिंग के सन्दर्भ में व्यावसायियों को जानकारी दिये जाने की महत्ता बतायी। सचिव अरविन्द अग्रवाल और कार्यकारी सदस्य संदीप गुप्ता ने इस विषय पर एक कार्यशाला के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर संयुक्त सचिव इन्द्र कुमार सुथार, अरूण सुथार, राजेष शर्मा, संदीप गुप्ता, केसुलाल डांगी, मुकेश सुथार, विपुल अग्रवाल, विशाल दाधीच, नारायण डांगी ने भी विचार व्याक्तक किए।