संस्थान का महाअधिवेशन इन्दौर में आयोजित
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का मध्यप्रदेश राज्य महाअधिवेशन आज इन्दौर के 7 स्टेप मेरिज गार्डन में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि इन्दौर सकल दिगम्बर जैन समाज के सामाजिक संसद के चेयरपर्सन प्रदीप कासलीवाल, विशिष्ट अतिथि रतलाम के उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश जैन कपास वाले, अध्यक्षता वागड़ इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि. बांसवाड़ा के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक वोरा ने की। इस अवसर पर कासलीवाल ने कहा कि हम सभी को पंथवाद से उपर उठकर दिगम्बर जैन समाज की प्रगति के बारें में चिन्तन करना चाहिये। पंथवाद के पैरों में पड़ी बैड़ियांे से स्वंय को आजाद करना होगा।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए वोरा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिये सभी को एकजुट होना पड़ेगा। समारोह को राजेश जैन कपास वाले ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आये 9 डॉक्टर्स, 8 दिव्यांगो के सम्मान के अतिरिक्त एवं मातृशक्ति के सम्मान के तहत 8 विधवा महिलाओं का सम्मान कर उन्हें आर्थिक सहायता चैक द्वारा प्रदान किया गया। बहुमान किया गया।
कुन्तीलाल जैन हुए राष्ट्र गौरव से सम्मानित- सकल दिगम्बर नरसिंहपुरा समाज इन्दौर, मध्यप्रदेश राज्य संस्थान इकाई सदस्यों एवं सामाजिक संसद इन्दौर द्वारा परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन को राष्ट्र गौरव की उपाधि से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप उपरना,शॉल ओढ़ाकर,श्रीफल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समारोह में इन्दौर के उद्योगपति एवं समाजसेवी महेन्द्र कुमार ‘‘नाना’’ को ‘युवा उद्योगपति’ उपाधि से अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त मुम्बई के आयकर अधिकारी दीपक कुमार जैन, उज्जैन के जी.एसटी उपायुक्त विरेन्द्र कुमार जैन, इन्दौर के बीएसएनएल रिटायर्ड सुपरवाईजर प्रकाशचन्द्र जैन, रतलाम के उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश जैन कपासवाले, कार्यक्रम संयोजक एवं मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख संजय जैन, महावीर टाईम्स एवं बिजनेस दर्पण के सम्पादक इन्दौर निवासी हेमन्त जैन का भी विशिष्ट सम्मान किया गया। इसी कड़ी में इन्दौर नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष आदेश्वरलाल जैन एवं मंत्री मुकेश जैन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मंे अतिथिगणों एवं मंचासीन द्वारा दीप प्रज्जवलन, अतिथियों का स्वागत, महिला ग्रुप द्वारा मंगलाचरण, सम्मेद शिखर की बुकलेट का विमोचन पं. रतनलाल जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख संजय जैन एवं संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी द्वारा समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह मे परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन द्वारा सदन मे संस्थान परिचय, उद्देश्यों एवं अब तक किये गये कार्यो की जानकारी देने के साथ ही भावी योजनायें प्रस्तुत की।
संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी ने बताया कि समारोह में बालको ने नृत्य प्रस्तुति एवं कवि प्रतापगढ के चांदमल जैन द्वारा कविता पाठ कर सदन को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में संस्थान के पदाधिकारी, राज्य प्रमुख, राज्य संरक्षक, विभिन्न प्रकोष्ठो के संयोजक, कार्यकारिणी सदस्यो के अलावा देश के विभिन्न राज्यो के संस्थान सदस्य एवं इन्दौर व आसपास के 52 गांव के सभी समाज प्रतिनिधियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
समारोह में महामत्रंी सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि समारोह में महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी वोरा ने महिलाओ के उत्थान के बारे मेें विचार रखें। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले विशिष्टजनों इन्दौर नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष आदेश्वरलाल जैन, मंत्री मुकेश जैन एवं चेयरपर्सन प्रदीप कासलीवाल एवं समारोह मंे उपस्थितजनों ने संस्थान द्वारा निरन्तर समाज हित में उठाये गये कदमो की सराहना करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत कर लाभान्वित का संदेश दिया। कार्यक्रम संचालन ख्यातिप्राप्त मंच संचालक आलोक पगारिया द्वारा किया गया।