रंगारंग सांस्कृतिक संध्या 13 को
विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध डोनर कार्ड
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निकटवर्ती नाई गांव में राजकीय चिकित्सालय को नेटल आईसीयू व ऑपरेशन थियेटर में उपरकण लगानें के लिये धन संग्रह हेतु हेतु आगामी 13 जनवरी को टाउनहॉल के सुखाड़िया ऑडिटोरियम में एक रंगारंग संास्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें नाचे मयूरी फिल्म फेम सुधा चन्द्रन की नृत्य कला देखने को मिलेगी। वर्षो पूर्व नाचे मयूरी फिल्म मे उनकी नृत्य कला देखने को मिली थी। क्लब अध्यक्ष डा.ॅ नरेन्द्र धींग ने बताया कि जनसेवार्थ कार्य के लिये आयोजित इस संध्या सुधा चन्द्रन के अलावा डासिंग आईकॉन अॅाफ इंडिया बने तनय मल्हारा भी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर संगीत के विभिन्न साजों गिटार पर नौमन अंसारी,ड्रमर विनीत भास्कर,लीड सिंगर के रूप में चंदन जायसवाल,बास गिटार पर फरहान रख्ंाागी,की-बोर्ड पर शियोन डिसूजा,लीड गिटार पर ब्रजेश द्विवेदी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होेंने बताया कि आयोजन के डोनर कार्ड सुरजपोल, स्थित उदयपुर होटल, अश्विनी बाजार मेकनियर्स इंडिया, अशोकनगर स्थित टाया सिरेमिक्स,घंटाघर स्थित मदनसिंह कुन्दनसिंह खमेसरा,बोहरागणेजी मन्दिर स्थित पंकज जोशी, कैलाश जोशी, सुरजपोल स्थित बंसल मेडिकल,अजय जैन, मंगजम फन स्क्वायर स्थित अजय जैन के यहंा उपलब्ध है।
डॉ. धींग ने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त राशि का उपयोग उपरोक्त हॉस्पिटल में बच्चों के वार्ड में एआईसीयू केयर यूनिट की स्थापना कर उससे संबधित एवं ऑपरेशन थियेटर के उपरकणों सुसज्जित करंेगे ताकि आस-पास के क्षेत्रों एंव गांवों की गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी के साथ-साथ जन्म लेने वाले गंभीर नवजात शिशुओं की देखभाल कर उसका जीवन बचाया जा सकें।ं