उदयपुर। टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज ई-वे बिल पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर ई-वे बिल का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ई-वे बिल के संबंध संकायों एवं जिज्ञासा, का समाधान किया जायेगा। एक ई-वे बिल जनरेट कर के एक ई-वे बिल का परर्फोमा जनरेट कर के प्रायोगिक जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आगामी 1 फरवरी से 2018 को लागू हो जायेगा, 50 हजार से अध्किा की रकम के बिल पर ई-वे बिल चाहियेगा। मोटर व्हाईकल नम्बर बिना ई-वे बिल के वेलिड नहीं है। ई-वे बिल का प्रशिक्षण वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त संजय कुमार विजय,सहायक आयुक्त हठेसिंह भाटी, कर अधिकारी विनीत शर्मा द्वारा दिया गया। अंत में भवप्रीतसिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।