सखी क्लब मितवा सोसायटी ने आज केन्द्रीय जेल में जरूरतमंद महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों के लिये जहंा वस्त्र दिये वहीं नारी निकेतन मंे महिलाओं को स्वरोजगार हेतु बिना सिले हुए वस्त्र उपलब्ध कराये।
सोसायटी की संरक्षिका कविता मोदी ने बताया कि जेल में कैदियों को सर्दी से बचाव के लिये जेल उप महानिरीक्षक प्रीता भार्गव को कबंल, पेन्ट-शर्ट, साड़ियां प्रदान की। वहीं दूसरी ओर नारी निकेतन में महिलाओ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़़ करने के लिये बिना सिले हुए वस्त्र नारी निकेतन की संचालिका वीना मीरचंदानी को उपलब्ध करायें ताकि वे उन वस्त्रों को सिलाई कर उनकी बिक्री कर सकें। इस अवसर पर सचिव सुनीता मोदी,रेखा असावा,सारीक एवं रीना माण्डावत मौजूद थी।