उदयपुर। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उदयपुर सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत उन्होंने स्टेशन पर की गई पिछवाई पेंटिंग, वाईफाई सर्कुलेटिंग एरिया, लिफ्ट व एस्केलेटर के कार्यों, सफाई व्यवस्था व अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गोयल ने उदयपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण हेतु बनाई गई पिछवाई पेंटिंग तथा मोलेला आर्ट को सराहा। साथ ही स्टेशन पर चल रहे लिफ्ट और एस्केलेटर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जिसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने उन्हें बताया कि यह कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म 4 और 5 के कार्यों की प्रगति को भी देखा इसके इसके अतिरिक्त रेल मंत्री महोदय ने विकलांग रेल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने हेतु तैयार अस्थाई रैम्प को देख कर इसकी सराहना की और कहा की यह विकलांग रेल यात्रियों हेतु बहुत ही उपयोगी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन की ग्रीन वाल, वाई-फाई सुविधा आदि का भी बारीकी से अवलोकन किया इन सभी व्यवस्थाओं प्रति संतुष्टि जाहिर की साथ ही स्टेशन के सौन्दर्यकरण व सफाई व्यवस्था की भूरी भूरी प्रसंशा की। मंडल रेल प्रबधक पुनीत चावला ने उन्हें स्टेशन की अन्य यात्री सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया।