विंटर लाफ्टर में लगे हंसी के ठहाके
उदयपुर। गुलाब बाग में हर तरफ हास्य की गूंज सुनाई दे रही थी, लोग नाचते हुये, झुमते हुये हास्य का आनंद ले रहे थे। हंसी की फूल झड़ियों और फव्वारों के बीच लोगों ने खूब लाफ्टर का आनन्द लिया। अवसर था नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित हास्य योग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में उत्तरायण लाफ्टर फेस्टिवल का।
डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि विशेष रूप से आयोजित उत्तरायण लाफ्टर फेस्टिवल में डॉ. प्रदीप कुमावत ने अपनी शोध आधारित योगासनों को लाफ्टर से जोड़ते हुए पहली बार कुछ नये प्रयोग उदयपुर की जनता के बीच रखे उन्होंने लोगों को गीतों पर झुमाते हुये, नचाते हुये हास्य करवाये तथा जीवन की परिस्थतियों में कैसे हास्य उत्पन्न होता है इसको भी इस बार उत्तरायण लाफ्टर फेस्टिवल में जोड़कर लोगों को हास्य योग करवाये।
डॉ. कुमावत ने करीब 68 हास्य योगों को कराकर लोगों को केवल गुदगुदाया ही नहीं वरन् उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी। इस बार 16 नए लाफ्टर भी पहली बार करवाए गये। डॉ. कुमावत ने रेडियेन्ट लाफ, बाहुबली लाफ, लस्ट लाफ, आर्ग्यूमेन्ट लाफ, एन्गर लाफ, कोल्ड लाफ, डान्स लॉफ, कराटे लाफ, करन्ट लाफ, शेक हैण्ड, ड्राईव बाईक लाफ, जैकपॉट लाफ, होर्स राइडिंग लाफ, बेलून ब्लास्ट लाफ, शाई लाफ, सोफिस्टिकेडेट लाफ, मंकी लाफ, क्लेप लाफ, लस्सी लाफ, अंगडाई लाफ, तीरकमान लाफ, शाबाशी लाफ, फेस क्लिन लाफ, बोट लाफ, नैपकिन लाफ, पूल लाफ, आर्केस्ट्रा लाफ, चुटकी लाफ, सहित 68 प्रकार के हास्य योग के माध्यम से सभी को गीत, संगीत गाते हुये, झूमते हुये हंसाते हुए योग करवाये।
नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव ने डॉ. प्रदीप कुमावत का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया और कहा कि वास्तव में तनाव मुक्ति के लिये जो यह शोध आधारित हास्य योग डॉ. कुमावत ने प्रयोग किये है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है और पूरे देश में यह प्रयोग किये जाने चाहिये।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि नगर के विभिन्न संस्थाओं आलोक संस्थान, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, भारत विकास परिषद् मेवाड़ व विवेकानन्द, पतंजलि योग समिति उदयपुर, आरोग्य भारती, बजरंग सेना, संस्कृत भारती, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सिंधी बाजार, संस्कार भारती, महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन, गुलाब बाग मित्र मंडल, दूधतलाई मॉर्निंग वॉकर क्लब, उदयपुर साईकिल सोसायटी ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का मुख्य संयोजक आलोक संस्थान था।