उदयपुर। एपेक्स एएमआई उदयपुर द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस मॉडल ऑफ राजस्थान एवं किड्स राइजिंग स्टार ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता के ऑडिशन के प्रथम चरण सम्पन्न हुआ। इसमें 147 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
एपेक्स एएमआई के निदेशक गोपाल गायरी एवं सीईओ प्रियका गांधी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन में राजस्थान ही नहीं वरन् पूरे भारत देश की प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में बहुत उत्साह एवं लगन के साथ प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का प्रबंधन एएमआई द्वारा कुछ माह पूर्व आयोजित मिसेज ब्यूटी ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता की प्रथम रनर अप रही परिधि भटनागर ने किया। सेमी फाईनल राउण्ड के लिये 4 सदस्यीय जजों के पैनल द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के सभापति शंकर शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि बाल कल्याण समिति चित्तौड़ की अध्यक्ष डॉ. सुशीला लड्ढा थी। शो के दूसरे चरण का ऑडिशन 11 फरवरी को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित किया जायेगा।